July 1, 2025 11:10 PM

Menu

Sonbhadra News: बीजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की औचक कार्रवाई, होटल-ढाबों और शराब दुकानों की हुई गहन जांच

Sonbhadra News | Ashish Gupta

 बीजपुर, सोनभद्र | जिले में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर रविवार की शाम बीजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अचानक औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शराब दुकानों, होटल-ढाबों और सार्वजनिक यात्री निवास स्थलों की गहनता से जांच की गई।


वाहन चेकिंग से शुरू हुई कार्रवाई

इस अभियान की कमान संभाली उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने, जो अपनी टीम के साथ श्रीराम चौक पर पहले वाहन चेकिंग अभियान में जुटे। वहां आने-जाने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।


शराब दुकानों और चीखना विक्रेताओं पर पैनी नजर

वाहन जांच के बाद पुलिस ने क्षेत्र में संचालित देशी-विदेशी शराब की दुकानों, और उनके पास संचालित अवैध चीखना (देशी शराब) विक्रेताओं की बारीकी से तलाशी ली। इस दौरान दुकान संचालकों के कागजात और लाइसेंस की भी जांच की गई।


होटल, लॉज व धर्मशालाओं की जांच

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने होटलों, ढाबों, लॉज और धर्मशालाओं का भी औचक निरीक्षण किया। वहां मेहमान रजिस्टर, पहचान पत्र, किरायेदार रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। उप निरीक्षक यादव ने सभी संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए।


फूट मार्च से दिया सुरक्षा और शांति का संदेश

जांच अभियान शुरू होने से पहले बीजपुर पुलिस द्वारा कस्बे में फूट मार्च (पैदल गश्त) भी निकाला गया, जिससे स्थानीय जनता में विश्वास और अपराधियों में डर का माहौल बनाया गया। फूट मार्च के दौरान पुलिस का उद्देश्य था कि क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया जाए कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।


अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में मचा हड़कंप

पुलिस की इस अचानक कार्रवाई और रातभर चली जांच से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात तक जगह-जगह पुलिस की उपस्थिति ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम कसने का कार्य किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On