May 9, 2025 7:15 PM

Menu

Sonbhadra News: आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश, आश्रम मोड़ पर पाकिस्तान का पुतला दहन

Sonbhadra News | बाबू लाल शर्मा 

म्योरपुर, सोनभद्र जनपद के म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत आश्रम मोड़ पर रविवार शाम आतंकवाद के खिलाफ जनआक्रोश की लहर देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना से आक्रोशित नागरिकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।


युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकली रैली

इस विरोध रैली का आयोजन युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया। सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपने रोष का प्रदर्शन किया।


आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

रैली में उपस्थित लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस जघन्य हमले में शामिल आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त रणनीति अपनाने की जरूरत है।


मौन श्रद्धांजलि से दी गई शहीदों को विदाई

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद श्रद्धालुओं को मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समूचा वातावरण गमगीन हो गया जब सैकड़ों लोगों ने एक साथ सिर झुकाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस जनजागरूकता और विरोध सभा में कई प्रमुख स्थानीय हस्तियों की उपस्थिति रही। इनमें मनीष सिंह, रामचंद्र दूबे, विजय गुप्ता, प्रशांत दुबे, अमित कुमार, अभिषेक अग्रहरी, राजेश गुप्ता, सौरभ राय समेत अन्य सामाजिक प्रतिनिधि और नागरिक शामिल थे।


संदेश: एकजुट होकर करें आतंकवाद का विरोध

इस जनसभा से एक स्पष्ट संदेश गया कि देश की जनता आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। अब वक्त आ गया है कि आम नागरिक भी सजग होकर आतंक के विरुद्ध एकजुट हों और सरकार की आतंकवाद विरोधी नीतियों को मजबूती प्रदान करें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On