August 1, 2025 5:08 PM

Menu

Sonbhadra News : सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, बीआरसी दुद्धी में हुआ गरिमामयी समारोह

Sonbhadra News : बीआरसी दुद्धी में आयोजित विदाई समारोह में भावुक पल, शिक्षकों ने साझा किए यादगार अनुभव, साथियों ने दी शुभकामनाएं
  • शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की नींव बताया मुख्य अतिथि ने

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी 

दुद्धी, सोनभद्र |  दुद्धी विकासखंड स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को एक भावुक व गरिमामयी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लॉक के दो वरिष्ठ शिक्षकों — मो. सलीमुल्लाह (प्रधानाध्यापक, यूपीएस डुमरडीहा मध्य) और मो. यामीन (प्रधानाध्यापक, प्रा. वि. पतेरी खोली) को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई।

स्मृतियों से भरे पलों में डूबा समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए सोनभद्र श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जय किशोर वर्मा (डीसी), लोकेश मिश्रा (बीईओ कोन) और राकेश पाण्डेय (बीईओ करमा) उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों ने अपने कार्यकाल के यादगार संस्मरण साझा किए और दुद्धी क्षेत्र को अपनी यादों का अभिन्न हिस्सा बताया। मो. सलीमुल्लाह और मो. यामीन दोनों ने कहा कि दुद्धी में उन्हें जो सम्मान, स्नेह और सहयोग मिला वह अविस्मरणीय है।

मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन

बीएसए श्री पाण्डेय ने कहा,

शिक्षक का कार्य केवल पठन-पाठन नहीं, बल्कि एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखना होता है। आप बच्चों के व्यक्तित्व को जिस दिशा में ढालते हैं, वही देश के भविष्य की दिशा बनती है।”

उन्होंने ईमानदार और समर्पित शिक्षकों को समाज का प्रेरणास्त्रोत बताया।

वरिष्ठ शिक्षक संतोष सिंह ने कहा –

” शिक्षा के लिए उनका तन, समर्पित,मन समर्पित और ये संपूर्ण जीवन समर्पित है।शिक्षकों के दायित्व कभी समाप्त नहीं होते।” उन्होंनेआगामी जीवन के लिए शुभेच्छा व्यक्त की।

वरिष्ठों को साथी शिक्षकों ने किया सम्मानित

बीईओ महेंद्र मौर्य ने अपने संबोधन में दोनों शिक्षकों को कर्मठ, निष्ठावान और उच्च आदर्शों वाला बताया और उन्हें आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। बीईओ कोन और करमा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन शिक्षकों की सेवाएं क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रही हैं।

वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से जुड़ी स्मृतियां साझा कीं और उनके योगदान को सराहा। वहीं वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र ने कहा,

वरिष्ठजनों का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है।

श्रद्धांजलि और संचालन

इस अवसर पर शिक्षक गोपाल गुप्ता के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र चौबे और अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

उपस्थित प्रमुख शिक्षकगण

सुनील पांडेय, शैलेश मोहन, सदानंद मिश्र, जितेंद्र चौबे, भोलानाथ, सर्वेश त्रिपाठी, मुसईराम, अविनाश, प्रवीण द्विवेदी, वीरेंद्र बहादुर, मो. आजम, राकेश शर्मा, विजय गुप्ता, बिहारी लाल, वरुण यादव, गौरव चौधरी, राजेश झा, लल्लूराम, उज्ज्वल मौर्य, बलवंत सिंह, बृजेश मौर्य, बृजकुमारी सिंह, संतोष सिंह,विवेक शांडिल्य,धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On