April 18, 2025 7:01 PM

Menu

Sonbhadra News : लाखों की लागत से बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, पंद्रह दिन में ही उधड़ी.

चुर्क, सोनभद्र। संवाददाता – संजय सिंह Sonbhadra News : Sonprabhat

सोनभद्र। जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। हाल ही में बनी यह सड़क महज पंद्रह दिन में ही जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिससे सड़क की हालत इतनी जल्दी खराब हो गई।

लाखों की लागत, लेकिन सड़क बर्बाद
रौप गांव में आदित्य पांडेय के खेत के सामने से चुर्क पुलिस लाइन लिंक मार्ग तक लगभग एक किमी लंबी सड़क का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया गया था। लेकिन, पंद्रह दिन बीतते ही इस सड़क की परतें उधड़ने लगीं और बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पहले से ही जर्जर थी, जिसे लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। लेकिन जब निर्माण हुआ, तो कुछ ही दिनों में उसकी हकीकत सामने आ गई।

घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण
गांववासियों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे यह इतनी जल्दी खराब हो गई। नाराज ग्रामीणों – सर्वेश, विनोद, रंजीत, लक्ष्मण, नंदलाल, इंद्रजीत आदि ने प्रशासन से मामले की जांच कराने की मांग की है।

जांच की उठी मांग
ग्रामीणों के अनुसार, एक किलोमीटर सड़क निर्माण की लागत लाखों रुपये बताई गई, लेकिन गुणवत्ता नदारद रही। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारियों से शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराने की अपील की है।

प्रशासन की भूमिका पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई तो आगे भी इस तरह के निर्माण कार्यों में लापरवाही जारी रहेगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On