December 8, 2024 6:37 AM

Menu

Sonbhadra News: राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी,सोनभद्र। बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि निखिल यादव, एसडीएम,  दुद्धी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गायी। कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा छात्र – छात्राओं को विभिन्न अंधविश्वासों के पीछे के वैज्ञानिक तर्कों को बताया एवं वैज्ञानिक चमत्कारों का प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंधविश्वास के प्रति जागरूकता प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। कार्यक्रम में जयराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र तथा अरविंद सिंह चौहान, जिला समन्वयक, सोनभद्र द्वारा अंधविश्वास की कुरीतियों के बारे में बताया गया तथा इससे बच कर रहने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में डॉ0 रीतिका श्रीवास्तव, अजय सिंह, अरुण कुमार मिश्र, राजेश्वर श्रीवास्तव,  लवकुश प्रजापति, जी0आई0सी0 एवं जी0जी0आई0सी0 के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On