December 23, 2024 2:21 AM

Menu

Sonbhadra News: प्लास्टिक निस्तारण के लिए शौचालय में एक मीटर का गड्ढा बनाना वैज्ञानिक कारण, बनवासी सेवा आश्रम में प्रेरकों का प्रशिक्षण शिविर

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित चार दिवसीय हमारी भागीदारी के प्रेरकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत अजय सिंह ने कहा है कि गावो को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सबकी भागीदारी की जरूरत है।प्लास्टिक मनुष्य ही नहीं जानवर और जमीन सभी के लिए नुकसान देय है।

उन्होंने मनरेगा, वृद्ध पेंशन, स्वस्छ भारत मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग, आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना सहित संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।और कहा कि शौचालय के गड्ढा एक मीटर को लेकर लोगो में असमंजस है लेकिन इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है। एक मीटर का गड्ढा तक उसे सड़ने में आसानी और पेय जल स्रोतों तक ना पहुंचे इसका ख्याल रखा गया है ।जानकी ज्यादा गड्ढा करेंगे तो आस पास के कुएं और हैंड पंप में उसका पानी का रिसाव हो जायेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं में सबसे पहले आखिरी व्यक्ति को लाभांवित करना होगा और यह सबके जागरूकता से ही संभव है। बताया कि पंचायत भवन पर योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा है। किसी को बिचौलिया के चक्कर में नहीं पड़ना है । शुभा प्रेम ने कहा कि ग्राम सभा को और सशक्त बनाने के लिए लोगों को गांधी और विनोबा के ग्राम स्वराज को समझना होगा।और केंद्रित व्यवस्था को विकेंद्रीय करण में स्थापित कर सामूहिक सोच के आधार पर योजनाओं को ग्राम सभा में ले जाना होगा। गांव में मजदूर ,किसान,महाजन के बीच प्रेम भाव स्थापित कर हम गांव में अच्छा काम कर सकते है। बताया कि प्रेरक लोगों को जागरूक कर उन्हें खुद में आत्मबल और गांव में रोजगार सृजन,भाईचारा, स्थापित करने के साथ लिंगभेद , बाल विवाद,अंधविश्वास को लेकर जागरूक करने के साथ ,पर्यावरण सरंक्षण , सामूहिक कार्य, को बढ़वा देने का प्रयास कर गांव की अलग पहचान बना सकते है। मौके पर जगत नारायण विश्वकर्मा, प्रदीप पांडेय, नीरा ,राम जतन,मोनिका यादव, मनोज यादव, अभिषेक शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On