Sonbhadra News/Report: Jitendra Chandravanshi
दुद्धी, सोनभद्र। 6 दिसम्बर वर्षीय एवं जुम्मे को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है, जिसे लेकर गुरुवार को पुरानी कोतवाली परिसर में धर्म गुरुओं सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों से बैठक कर शासन के निर्देशों से अवगत कराया।
शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहें दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि 6 दिसम्बर को वर्षी, शौर्य दिवस के साथ -साथ जुम्मे की नमाज भी हैं इसलिए सभी धर्मगुरुओं सहित अन्य जिम्मेदार नागरिकों के साथ बैठक कर सम्पूर्ण नियमों से अवगत कराया जा रहा है। जिससे शासन की मंशा के अनुसार कानून राज बना रहें। 6 दिसम्बर का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। जिस तरह की परम्परा दुद्धी में क़ायम है उसी परम्परा को ही सभी समुदाय को लोग बनाए रखने में एक -दूसरे का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के कोई भी नई परम्परा का न तो शुरुआत करें और न ही करने दें।
पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं को आगाह कर दिया गया है कि अपनी अपनी परम्परा को बरकरार रखते हुए कोई भी कार्यक्रम या त्यौहार आदि को सम्पन्न कराए ताकि दुद्धी में सौहार्द बना रहे।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरि, पंकज जायसवाल, फतेह मुहम्मद खान, सेराज खान,मिथलेश मसीह के अलावा कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।