Sonbhadra News | Anil Kumar Agarhari | सोनप्रभात न्यूज़
चोपन, सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया रोड स्थित एक मकान के पारिवारिक विवाद को लेकर एसडीएम कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी ओबरा के निर्देश पर नायब तहसीलदार रजनीश यादव के नेतृत्व में अमल में लाई गई, जिसमें थाना प्रभारी चोपन एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही।
भाई-भाई में महीनों से चल रहा था संपत्ति विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम सकल जायसवाल और उनके भाई के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला तब और तूल पकड़ा जब 12 दिसंबर 2024 को हुए एक विवाद में राम सकल पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
घटना के बाद मामला कोर्ट पहुंचा, लेकिन आपसी सहमति न बनने के कारण शांति भंग की स्थिति बनी रही। इसके मद्देनज़र न्यायालय के आदेश पर विवादित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई।
पीड़ित पक्ष ने उठाए सवाल
कुर्की कार्रवाई के दौरान पीड़ित राम सकल जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “मुझे कोर्ट में अपना पक्ष पूरी तरह रखने का मौका नहीं मिला।”
उन्होंने बताया कि उनका भाई, अपने पोते की पढ़ाई के नाम पर एक कमरा मांगकर घर में आया और फिर दो कमरे जबरन कब्जे में ले लिए। इसके बाद मारपीट और संपत्ति पर कब्जे का प्रयास शुरू हो गया। राम सकल ने आरोप लगाया कि “दिसंबर से मामला चल रहा है, और महज तीन महीने में कुर्की कर दी गई, वह भी बिना सही सुनवाई के।”
उन्होंने कहा कि “हमारे पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हैं, जबकि विपक्षी पक्ष के पास कोई वैध कागजात नहीं है। फिर भी न्यायालय ने हमारी बातों को अनसुना कर दिया।” राम सकल ने यह भी बताया कि “हम गरीब परिवार हैं, छह बेटियाँ और एक बेटा है। घर में एक किराएदार ही हमारे जीविकोपार्जन का माध्यम है, उसी पर कुर्की की कार्रवाई कर दी गई।”
प्रशासन की ओर से जवाब
नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने बताया कि “दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था, और मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। चोपन थाने में फौजदारी एवं शांति भंग की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर न्यायालय से कुर्की के आदेश जारी किए गए।”
हालांकि जब उनसे सवाल पूछा गया कि इतने कम समय में कुर्की की कार्रवाई क्यों की गई, तो उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

