May 9, 2025 1:15 PM

Menu

Sonbhadra News : शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला, सोनभद्र में एक व्यक्ति पर 9 महिलाओं से शादी का आरोप, पुलिस जांच शुरू

Sonbhadra News : शादी के झांसे में फंसाकर 9 महिलाओं से ठगी, 41 लाख का लोन निकलवाया, शादी डॉट कॉम बना हथियार: सोनभद्र के 'लुटेरे दूल्हे' की करतूत उजागर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | Ashish Gupta /Sanjay Singh

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर शादी के झांसे में कई महिलाओं को फंसाकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगा है। शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तीन महिलाओं, जिनमें एक शिक्षिका शामिल है, ने संत कबीर नगर के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िताओं का दावा है कि आरोपी ने नौकरीपेशा महिलाओं को शादी के जाल में फंसाकर न केवल उनसे शादी की, बल्कि उनके नाम पर भारी-भरकम लोन भी निकलवाया और फिर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिक्षिका ने खोली आरोपी की पोल

संत कबीर नगर की एक शिक्षिका ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सहिजन खुर्द गांव (रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र) निवासी राजन गहलोत ने खुद को लखनऊ में आबकारी विभाग का अनुभाग समीक्षक बताकर उसके परिवार से संपर्क किया। शिक्षिका, जो पहले पति से तलाक के बाद अपनी मां के साथ रह रही थी, ने बताया कि राजन ने उसके पिता के परिचित के जरिए शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद बनारस विश्वनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की गई। शादी के बाद आरोपी ने बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में मकान बनाने के बहाने तीन बार में करीब 41 लाख रुपये का लोन निकलवाया। बाद में उसने ललितपुर में तबादले का बहाना बनाकर संपर्क तोड़ दिया। जांच करने पर पता चला कि ललितपुर में उसके नाम का कोई कर्मचारी नहीं है।

लुटेरी दुल्हन की कहानियों

शिक्षिका ने आगे बताया कि जब उसने आरोपी से सवाल किया तो उसने धमकी दी कि शिकायत करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। बाद में पता चला कि राजन ने कई अन्य महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाया है।

शादी डॉट कॉम बना हथियार

एक अन्य पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जून 2014 में शादी डॉट कॉम के जरिए राजन से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा भी है। शादी के बाद जब वह सोनभद्र आने की बात करती, तो आरोपी बहाने बनाता रहा। बाद में उसे पता चला कि राजन ने चुर्क क्षेत्र की एक शिक्षिका से भी शादी की और उसी के साथ रह रहा है। पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपी ने शादी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नौकरीपेशा महिलाओं को निशाना बनाया।

8-9 महिलाएं ठगी का शिकार

तीनों पीड़िताओं का कहना है कि राजन ने 8 से 9 महिलाओं को धोखे में रखकर शादी की और उनसे लाखों रुपये ऐंठे। इनमें संत कबीर नगर, देवरिया और गोरखपुर की महिलाएं शामिल हैं। एक अन्य शिक्षिका ने दावा किया कि आरोपी ने उसके नाम पर 40 लाख रुपये का लोन लिया और फिर गायब हो गया। शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचीं पीड़िताओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई शुरू

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि संत कबीर नगर की एक महिला की तहरीर पर राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की सभी कथित पत्नियों से पूछताछ की जा रही है और बैंक से लेन-देन के दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

लुटेरा दूल्हा या शातिर ठग?

यह मामला लुटेरी दुल्हन की कहानियों से उलट एक “लुटेरे दूल्हे” की सनसनीखेज कहानी बन गया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से नौकरीपेशा महिलाओं को निशाना बनाया और शादी के बाद उनकी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाया। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस इस शातिर ठग को कब तक कानून के शिकंजे में लाती है।

लुटेरा दूल्हा
Read Also – शक्तिनगर में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में शोक की लहर
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On