April 4, 2025 11:21 PM

Menu

Sonbhadra News : प्राथमिक विद्यालय फरीपान म्योरपुर में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Sonbhadra News | Ashish Gupta / U. Gupta

म्योरपुर, सोनभद्र | प्राथमिक विद्यालय फरीपान, म्योरपुर में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना, अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना और आउट-ऑफ-स्कूल बच्चों की संख्या को न्यूनतम करना था।

शारदा संगोष्ठी: शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर

कार्यक्रम के दौरान शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और अभिभावकों की भागीदारी पर विशेष चर्चा की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को सरकार के महत्वाकांक्षी निपुण भारत कार्यक्रम की जानकारी दी और उनके सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामइकबाल ने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। बच्चों को नियमित विद्यालय भेजना आवश्यक है ताकि वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।”

वार्षिकोत्सव: बच्चों की प्रतिभा का मंच

विद्यालय के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक और गीतों ने उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण

कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामइकबाल ने कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले 30 विद्यार्थियों एवं अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

 

 

सम्मानित छात्रों की श्रेणियां:

  • सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र
  • निपुण छात्र
  • सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र

इन विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।

समापन एवं उपस्थिति

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षामित्र भगवान दास एवं प्रज्ञा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और उनकी शिक्षा में सक्रिय योगदान दें।

इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया, बल्कि अभिभावकों को भी शिक्षा के महत्व को समझने का मंच प्रदान किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On