April 29, 2025 3:04 PM

Menu

Sonbhadra News : नदियों की स्वच्छता को लेकर चलेगा विशेष जागरूकता अभियान – सीडीओ जागृति अवस्थी

Sonbhadra News : विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ ने वृक्षारोपण लक्ष्य की समयबद्ध पूर्ति, हरीतिमा ऐप पर जियो टैगिंग, जैव चिकित्सा अपशिष्टों के मानक अनुसार निस्तारण, खतरनाक औद्योगिक कचरे की रोकथाम, फ्लाई ऐश नियंत्रण और सोन नदी के किनारे बसे गांवों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए;

Sonbhadra News | Ashish Gupta/ Sanjay Singh 

सोनभद्र। जिले की नदियों को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

वृक्षारोपण के लक्ष्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

सीडीओ ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार गड्ढों की खुदाई का कार्य समय से पूरा किया जाए। साथ ही, वर्ष 2023-24 में किए गए वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट माहवार तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘हरितिमा’ ऐप पर वृक्षों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित की जाएगी।

स्वास्थ्य व औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन पर सख्त रुख

सीडीओ अवस्थी ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के मानक अनुसार निस्तारण को अनिवार्य बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के समस्त सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों तथा पशु चिकित्सालयों में उत्पन्न अपशिष्ट का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा हो।

इसी के साथ, उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक अपशिष्टों को नदियों व तालाबों में जाने से रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। खनिज परिवहन से उत्पन्न फ्लाई ऐश के नियंत्रण हेतु भी ठोस कदम उठाने को कहा गया।

सोन नदी किनारे बसे गांवों में चलेगा जैविक खेती अभियान

कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वह सोन नदी के किनारे बसे गांवों में किसानों को ऑर्गेनिक और प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करें। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रदूषण कम हो और कृषि की गुणवत्ता बढ़े।

अधिकारियों की रही उपस्थिति

बैठक में डीएफओ रॉबर्ट्सगंज कंज बिहारी वर्मा, डीएफओ ओबरा, डीएफओ रेनुकूट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास करने की अपील की गई।

जागरूकता के ज़रिए बदलेगी तस्वीर

इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और जलस्रोतों की स्वच्छता को लेकर गंभीर है और व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को इससे जोड़ने की रणनीति पर कार्य कर रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On