April 18, 2025 6:48 PM

Menu

Sonbhadra News : दुद्धी में अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन,

Sonbhadra News | Sonprabhat | जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी

सोनभद्र, दुद्धी : अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में दुद्धी बार और सिविल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उप-निबंधक कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव और नंदलाल अग्रहरि सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

सरकार के बिल के खिलाफ लामबंद अधिवक्ता

धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल वकीलों के हितों के खिलाफ है। अधिवक्ताओं का मानना है कि यह बिल उन्हें बेरोजगार करने, विभाजन उत्पन्न करने और नई समस्याओं में डालने का प्रयास है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, सभी वकील 25 फरवरी को कोर्ट परिसर में एकत्र होंगे और शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे।

रजिस्ट्री और ट्रेजरी दफ्तर में कार्य ठप करने का आह्वान

प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि उप-निबंधक (रजिस्ट्री) और ट्रेजरी कार्यालय में कोई भी सरकारी रसीद नहीं काटने दी जाएगी। उनका मानना है कि जब तक रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह रोका नहीं जाएगा, तब तक सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देगी।

अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार अधिवक्ता कल्याण निधि और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय संशोधन बिल लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पुलिस और अन्य संस्थाओं द्वारा वकीलों पर हो रहे अत्याचारों, मर्डर और जान-माल की सुरक्षा के अभाव पर भी चिंता व्यक्त की।

“बिल वापस होने तक जारी रहेगा आंदोलन”

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने साफ कहा कि जब तक अधिवक्ता संशोधन बिल पूरी तरह से वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की भागीदारी

इस अवसर पर अशोक गुप्ता, अरुणोदय जौहरी, जवाहर लाल गुप्त, उमेश पांडेय, रविन्द्र यादव, चंदमणि यादव, विद्यापति, आशुतोष मिश्रा, आदर्श जायसवाल, संतोष कुशवाहा, अभिनय जायसवाल, कार्तिक यादव, अभिनाथ यादव समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अधिवक्ताओं के इस एकजुटता भरे प्रदर्शन ने सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनके हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On