December 23, 2024 2:26 AM

Menu

Sonbhadra News: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आदित्य बिरला केमिकल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट द्वारा सफल सत्र का आयोजन

Sonbhadra News/Report : संजय सिंह

चुर्क,सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आदित्य बिरला केमिकल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट द्वारा एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें श्री श्रीधर नरसिम्हा शास्त्री, अध्यक्ष एवं यूनिट हेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस सत्र में श्री शास्त्री ने छात्रों को उ‌द्योग जगत में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया और उनके अनुभवों को साझा किया। इस मुख्य अवसर पर डॉक्टर भावना अरोरा और डॉक्टर अरविन्द कुमार तिवारी उपस्थित रहें।

सत्र के दौरान श्री श्रीधर नरसिम्हा शास्त्री ने अपने करियर की यात्रा और ग्रासिम इंडस्टीज में अपने योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे सही दृष्टिकोण, कठिन मेहनत, और लगातार सीखने की प्रक्रिया उन्हें अपने करियर में सफलता दिलाने में मददगार रही। उन्होंने छात्रों को यह भी समझाया कि इंजीनियरिंग और प्रौद्‌योगिकी के क्षेत्र में अवसरों का भंडार है, लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को निरंतर आत्मनिर्भरता और मेहनत की आवश्यकता है।
इस सत्र में कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्री शास्त्री से प्रोत्साहन और प्रेरणा प्राप्त की।

छात्रों ने उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखा और उन्हें अपने भविष्य के करियर के लिए प्रेरणा मिली। सत्र की सफलता पर’ कॉलेज प्रशासन ने श्री श्रीधर नरसिम्हा शास्त्री का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के शैक्षिक और प्रेरणादायक सत्रों के आयोजन की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने की बात की इस दौरान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On