March 12, 2025 4:28 PM

Menu

सोनभद्र न्यूज : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन चुर्क में ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा, परेड का निरीक्षण कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश, पुलिस बल को अनुशासन व सतर्कता बनाए रखने पर दिया विशेष जोर

सोनभद्र न्यूज | सोन प्रभात | Sanjay Singh 

सोनभद्र। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन चुर्क में परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को लेकर परेड की दौड़ भी आयोजित कराई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी-112 एवं विभिन्न थानों से आए वाहनों की गहनता से जांच की गई। साथ ही, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण एवं सुरक्षा उपकरणों की जानकारी लेते हुए उनकी जांच भी की गई।

इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार किया। इस दौरान कर्मियों की गार्द रजिस्टर पेशी भी की गई। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक एवं पुलिस लाइन परिसर का दौरा कर वहां की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को अनुशासन एवं सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Read More : भागीरथी खरवार हत्याकांड: दोषी संजय खरवार को उम्रकैद, 15 हजार रुपये का अर्थदंड

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On