December 23, 2024 11:25 PM

Menu

Sonbhadra News । ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का फीता काटकर चेयरमैन ने किया उद्घाटन।

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। मंगलवार को ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता बीआरडी राजकीय महाविद्यालय के  परिसर में आयोजित हुआ।इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवम् विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेंद्र यादव तहसीलदार,दुद्धी ,अजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य,राजकीय इंटर कालेज,दुद्धी एवं  महेंद्र मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी  ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर क्रीड़ा प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की।तत्पश्चात दुद्धी प्रथम के बच्चे बच्चियों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना एवम् नृत्य प्रस्तुत किए गए। खेलकूद कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व मसाल लेकर प्रांगण की छात्रा ने परिक्रमा की तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने झंडा दिखाकर खेलकूद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मुख्य अतिथि श्री कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए खेलों में प्रतिभाग अत्यंत आवश्यक है।नियमित खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अपितु मानसिक विकास में भी अभिवृद्धि होती है।दुद्धी क्षेत्र अपितु भौगोलिक दृष्टि से पिछड़ा है लेकिन यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं। यहां के लोग मेहनती और कर्मठ हैं।

विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र यादव तहसीलदार,दुद्धी ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय नौनिहाल गत कई वर्षों से जिले, मण्डल और राज्य स्तर तक अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल करते आए हैं। इस वर्ष भी हमारी हार्दिक इच्छा है कि हमारे ब्लॉक दुद्धी का विजय रथ सर्वोच्च स्थान तक पहुंचे। ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय बच्चे आज जिले एवं राज्य स्तर तक प्रतिवर्ष विजय पताका फहरा रहे हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिंह  प्रधानाचार्य, जीआईसी दुद्धी ने बच्चों के क्रीड़ा कौशल की भूरि भूरि प्रशंसा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी  महेंद्र मौर्या ने कहा कि इस कार्यक्रम को अपने परिश्रम एवं लगन से सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं,खेल शिक्षकों का आभार, साथ ही यह उम्मीद भी है कि ब्लॉक दुद्धी एक बार पुनः शीर्ष स्तर पर नाम दर्ज करे।

खेल एवं व्यायाम शिक्षकों को अत्यंत परिश्रम के लिए हार्दिक आभार साथ ही अन्य सभी सहयोगी शिक्षकों की भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं। शैलेश मोहन अध्यक्ष, पू मा शि संघ,दुद्धी ने कहा कि ब्लॉक दुद्धी कर्मठ और निष्ठावान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के परिश्रम की साक्षी रही है। यहां के बच्चे राज्य स्तर तक क्षेत्र का नाम रौशन करते हैं।इस बार भी बच्चों से भारी उम्मीद और शुभकामनाएं। खेल शिक्षक दयाशंकर,संजीव,अजीत,बृजेश मौर्या आदि सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।

कंपोजिट विद्यालय मझौली से रामसूरत सिंह सर एवम् बच्चों द्वारा आदिवासी लोकनृत्य शायला नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर संयुक्त चिकित्सालय के डा संजय कुमार,हाशिम,एआरपी संतोष सिंह,श्रवण कुमार, ऋषिनारायण यादव,अवधेश कन्नौजिया,नीरज कुमार, श्यामबिहारी चौधरी, मुसईराम,छविलाल,रामरक्षा,चंद्रेश मौर्य,जितेंद्र चौबे,सदानंद मिश्र,धर्मेंद्र सिंह,प्रवीण द्विवेदी,भोलानाथ,लोकपति वर्मा,आशीष,मनोज यादव,पीयूष कुमार, मो इलियास, मो आजम, अविनाश गुप्ता,निरंजन रेनू कन्नौजिया,वंदना कुशवाहा,सुनीता,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चौबे और अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

भोलानाथ अग्रहरी जी (ब्लाक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, दुद्धी) ने कहा कि “ब्लॉक दुद्धी के शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को तराशने का कार्य बखूबी करते हैं। चाहे खेल हो या शिक्षा हर क्षेत्र में यहां के बच्चे अपना परचम बुलंदी से फहरा रहे हैं।”

खेलकूद के परिणाम हुए जारी,बच्चे हुए पुरस्कृत  समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संवर्ग के 50मी0,100 मी0 के परिणाम घोषित हो गए थे। प्रा संवर्ग बालिका में 50 मी बघाडू से कलावती प्रथम स्थान, बुटबेड़वा से राशि द्वितीय स्थान,महुली से संध्या तृतीय स्थान प्राप्त किए।100 मी में बघाडू से कलावती प्रथम स्थान, पूनम झारो कला से द्वितीय स्थान, महुली से संध्या तृतीय स्थान प्राप्त की।बालक वर्ग प्राथमिक में 50 मी में बूटबेढवा से बबलू प्रथम स्थान, बीडर से रामजनम द्वितीय स्थान,महुली से शनि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।100 मी में बुटबेढवा से बबलू प्रथम,महुली से अंशु द्वितीय, बघाडू से दीपक तृतीय स्थान प्राप्त किए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On