Sonprabhat News Desk
दुद्धी,सोनभद्र । तहसील अंतर्गत जाताजुआ गांव में श्री कृष्णा नाटक कला मंच के तत्वाधान में तीन आदिवासी नाट्य कला मंच का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा आयोजक मंडल द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
दुद्धी परिक्षेत्र को विद्युत सप्लाई हेतु सब स्टेशन, जाम से मुक्ति के लिए बाईपास सड़क का निर्माण, सड़कों किनारे लाइटिंग की व्यवस्था, जीआईसी दुद्धी परिसर में नंदनवन द्वारा पर्यावरण का वृहद कार्य किया गया है जिसमें आने वाले समय में झूला जीम आदि की सुविधा सुलभ होगी। भगवान की भक्ति गीत स्तुति आरती के साथ कार्यक्रम की विधि विधान से पूजा उपरांत विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहाँ भारत की आत्मा धर्म और संस्कृति में बसती है जिसे हिंदू मतावलम्बी पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ा रही हैं। इसे जीवंत रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
विन्ढमगंज परिक्षेत्र में विभिन्न गांव में नाटक कला द्वारा प्रेरणाप्रद संदेश दिया जा रहा जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों की भूमिका अग्रणी है। इसका संरक्षण विभिन्न नाटक कला मंच द्वारा किया जाना प्रशंसनी एवं वंदनीय है। जाति पाती से दूर भारत के मजबूत निर्माण में योगदान का आह्वाहन किया गया। नाटक कला मंच पर शानदार नाटक पायल और पत्थर का प्रस्तुतीकरण किया गया, इस मौके पर आयोजक मंडल राजकुमार, आशीष कुमार जितेंद्र कुमार, भाजपा बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, जगदीश, धर्मेंद्र, उपेंद्र, शक्ति कुमार, पंकज गुप्ता, अरविंद यादव ,उमेश गुप्ता, मनोज कुमार, आशीष कुमार,धर्मेंद्र यादव, संजय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
info@sonprabhat.live