सोनभद्र/Report : वेदव्यास सिंह मौर्य /सोनप्रभात
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के तमाम थाने से होते हुए रायपुर थाना क्षेत्र में सलामी देते हुए पशुओं से भरी वाहन फर्राटे भरते हुए बिहार में प्रवेश कर रही हैं। आप को बता दें कि आज सुबह लगभग 5 बजे भोर में गेदुरहा जंगल से होते हुए रायपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पशुओं से भरी 4 पिकअप बिहार में प्रवेश कर गई। गाड़ियों का स्पीड इतना तेज था कि रोड़ पर टहलने वालों के होश उड़ गए।
एक वर्ष पुर्व वैनी में गाड़ियों को रोक ने के लिए एक सिपाही ने बैरिकेटिंग का सहारा लिया पशु तस्करों की गाड़ियों ने बैरिकेटिंग उड़ाते हुए अपने गन्तव्य को चली गई। बैरिकेटिंग के धक्के से उक्त सिपाही की मृत्यु हो गई।उस समय कुछ दिनों के लिए तस्कर मौन हो गये थे लेकिन फिर से सक्रिय हो गए हैं। ये तस्कर किसके इशारे पर नियम कानून को ताक पर रख कर पशु तस्करी कर रहे हैं ?कोई तो होगा इनका सरगना। क्या पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ?
कुछ लोगों का मानना है कि इस कार्य में कुछ पुलिस के लोग भी संलिप्त हैं और कुछ प्राइवेट लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं। आज जो 4 पिकअप पशु लेकर खलियारी से बिहार के तरफ गई है उससे यह प्रतित होता है कि बेखौफ होकर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हैं। पहले भी पशु तस्करों की गाड़ियों से कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं। वहीं स्थिति अब आने वाली है। क्योंकि धीरे धीरे ठंढक दस्तक दे रही है और लोग मार्निंग वॉक के लिए सड़क पर निकल रहे हैं। अगर शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं।