November 22, 2024 9:40 AM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में चल रहा था जाली नोट छापने का काम, कोन पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

छठ पूजा के मौके पर ड्यूटी में मौजूद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना, एक ही सीरियल नंबर के 10 हजार रुपए बरामद।

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के कोन थाना अंतर्गत रामगढ़ मार्केट में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को जाली नोट, प्रिंटर, लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को 500 रुपए के एक ही सीरियल नंबर के 10000 रुपए मिले।

पूरा मामला यहां समझे

थाना कोन पुलिस छठ पूजा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इण्डियन बैंक के पास मौजूद थी, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है, जो अभी-अभी बिना नम्बर की अल्टो कार से 02 लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अल्टो कार में सवार 02 व्यक्तियों ने रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो कुल 20 अदद 500 रुपये के नकली नोटों के 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6AQ 938124 Reserve bank of india लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 अदद स्टाम्प बरामद किया गया।

Photo : Sonbhadra Police

इन धाराओं में हुआ चालान

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ में पुलिस को मिली ये जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे, इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर मार्केटों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है ।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1.प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभुनारायण मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष ।
2.सतीश राय पुत्र स्व0 परमहंस राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 27 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

1.500 रुपये के नकली नोट कुल 10 हजार रुपया बरामद ।
2.एक लैपटाप ।
3.एक प्रिन्टर ।
4.27 अदद 10 रुपये का सादा स्टाम्प पेपर ।
5.बिना नम्बर प्लेट की एक अदद अल्टो कार ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री गोपाल जी गुप्ता, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 धर्मदेव यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 मुकेश भारती, हे0का0चा0 मुकेश कुमार का0 रुपेश कुमार, का0 दीपक कुमार, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On