स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट, जितेन्द्र अग्रहरी संवाददाताओ ने जनहित में की थी मांग
Sonbhadra News/Report: News Desk
दुद्धी,सोनभद्र। तहसील अंतर्गत कई राज्यों को जीवन दान देने वाला लाइफ लाइन हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी सोनभद्र में 21वीं सदीं में भी अल्ट्रासोनोग्राफी की आजादी के 78 वर्षों बाद भी व्यवस्था नहीं होने को लेकर झोलाछाप अल्ट्रासोनोग्राफी के सहारे मरीज का जमकर आर्थिक शोषण के मद्देनजर नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता उपेन्द्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी आदि कलमकारों द्वारा जनहित में अल्ट्रासोनोग्राफी एवं डायलिसिस सेंटर को लेकर तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र गत माह दिया गया था।
इसके संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा स्वास्थ्य निदेशालय उत्तर प्रदेश को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है जिसे जल्द अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन लगने की आस जग गई है। कई मशीन सीबीसी आदि लगने के बावजूद बाहरी जांच की शिकायत आए दिन मिलते रहती है।
अब अल्ट्रासाऊंड मशीन लगने पर जनता को कितना लाभ मिल सकेगा यह आने वाला वक्त बताएगा।
info@sonprabhat.live