Sonbhadra News: बाल महोत्सव के तहत 325 बच्चों को ड्रेस, ट्रैक सूट, सैंडल, मोजे, बैग, चावल, दाल और दूध का वितरण

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ – सोनभद्र

दुद्धी (सोनभद्र): ग्राम स्वराज समिति, केंद्रीय कार्यालय वार्ड नंबर 5, दुद्धी सोनभद्र में “बाल महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष माननीय जीत सिंह खरवार जी रहे।


325 बच्चों को निःशुल्क सामग्री का वितरण

बाल महोत्सव कार्यक्रम के तहत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जैसे बाघडू, नगवा, गौरवसिंघा आदि ग्रामीण अंचलों से आए 325 नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क रूप से
चावल, दाल, दूध, स्कूल बैग, कापी, किताबें, ट्रैक सूट, ड्रेस, जूते, मोजे आदि आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

वितरण के दौरान बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।


मंत्री जीत सिंह खरवार ने दिया प्रेरक संदेश

मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पहली बार आदिवासी बाहुल्य जनमानस के विकास के लिए इतने व्यापक स्तर पर योजनाएँ चला रही हैं।
उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित, आदिवासी एवं दलित समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को संवारा जा रहा है।


सामाजिक सरोकारों से जुड़ा कार्यक्रम

कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता रामेश्वर राय और जिला मंत्री दिलीप पांडे ने कहा कि ग्राम स्वराज समिति द्वारा गांव-गांव जाकर निःशुल्क दूध, बिस्कुट, जूता, मोजा, कॉपी-किताब, बैग, ड्रेस, ट्रैक सूट, चावल-दाल आदि वितरण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा और पोषण के प्रति प्रोत्साहन मिल रहा है।


कार्यक्रम की झलकियाँ

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा लोक सांस्कृतिक गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।


विशिष्ट अतिथि एवं आयोजक

इस अवसर पर उपस्थित रहे —

  • रामेश्वर प्रसाद राय, जिला संयोजक (सहकारिता प्रकोष्ठ)

  • दिलीप पांडे, जिला मंत्री (भाजपा)

  • अभिषेक श्रीवास्तव, जिला मंत्री (भाजपा युवा मोर्चा)

कार्यक्रम का संयोजन ग्राम स्वराज समिति के प्रबंधक महेशानंद भाई जी एवं वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
संचालन का कार्य भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On