Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला,सोनभद्र। नगर में स्थित नई बस्ती कुर्द हवा नाला छठ घाट की साफ-सफाई में अनियमितता को लेकर नगर के रहवासी व समाज सेवीयो रोश व्याप्त किया रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे नगर में स्थित नई बस्ती छठ घाट के साफ़ सफाई को लेकर मिली शिकायत पर विवेक कुमार सिंह उप जिलाधिकारी ओबरा एव चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया की संयुक्त टीम ने छठ घाट की स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें नगर अध्यक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जहां छठ घाट पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग व वालंटियर टीम को नियुक्त कर निगरानी हेतु कहा गया वहीं छठ पूजा नजदीक होने के वजह से जल्द से जल्द साफ सफाई का कार्य पूर्ण हो, कहा गया वहीं बात करें तो व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन को शिकायत मिला की नई बस्ती कुरदहवा नाला छठ घाट की साफ सफाई नगर पंचायत द्वारा करवाए जा रहे हैं जिसमें सुबह साढ़े दस बजे तक केवल एक मजदूर लगवाकर सफ़ाई करवाया जा रहा है और पानी में का मिट्टी कंकड़ सीसा का कण को निकाल कर दुसरे जगह पानी में ही एकत्रित किया जा रहा है जिसको सुनते ही मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी सोनभद्र को मामले से अवगत कराया गया जिसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश होते ही नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया और नगर पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन व आधा दर्जन अधिक सफाई कर्मी को नियुक्त करते हुए छठ घाट की सफाई जोरो पर सुरू कर दिया गया।
वहीं शाम को उपजिलाधिकारी ओबरा व थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
info@sonprabhat.live