April 3, 2025 10:11 AM

Menu

Sonbhadra News : महिलाओं का प्रदर्शन, शराब की दुकान को हटाने की मांग

Sonbhadra News : सहिजन कला गाँव में चंद्रिका माता मंदिर और सरकारी स्कूल के पास संचालित शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों और महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Sonbhadra News | संजय सिंह (संवाददाता)

 सोनभद्र : मंगलवार को सहिजन कला गाँव में चंद्रिका माता मंदिर और सरकारी स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सुबह से ही दुकान के बाहर घेराव कर धरना शुरू किया और इसे हटाने की मांग की।

चंद्रिका माता मंदिर के पास शराब की दुकान पर विरोध

सहिजन कला गाँव में चंद्रिका माता का मंदिर है, जहां नियमित रूप से पूजा होती है। इसके अलावा बगल में सरकारी स्कूल और छठ घाट भी स्थित है, जहां महिलाओं और युवतियों की आवाजाही रहती है। इसी स्थान पर वर्षों से देशी शराब की दुकान संचालित हो रही थी, जिसका विरोध कई सालों से हो रहा था।

स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों की चिंताएँ

स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान के कारण पूजा-अर्चना और स्कूल जाने वाली बच्चियों को भारी दिक्कत होती है। नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसरों पर महिलाओं को पूजा करने में परेशानी होती है, वहीं स्कूल जाने वाली बच्चियाँ शराबियों के कारण असुरक्षित महसूस करती हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, शराबी सुबह से ही दुकान के पास जमा होने लगते हैं और शराब पीने के बाद महिलाओं और युवतियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। नशे में धुत लोग सड़कों पर उल्टियाँ करते हैं और कभी-कभी महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते हैं, जिससे उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

प्रदर्शनकारियों का संकल्प और चेतावनी

महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर शराब की दुकान को गांव से बाहर नहीं हटाया गया, तो वे और ग्रामीण संघर्ष की स्थिति में कदम उठाएंगे। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वे पूरी बस्ती के साथ मिलकर और भी जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व में आश्वासन, अब फिर से विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठाया था, और जब से नगर पालिका का गठन हुआ है, तब से नगर पालिका अध्यक्ष से भी बातचीत की गई थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि शराब की दुकान को बस्ती और मंदिर के पास से हटाया जाएगा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि दुकान फिर से वही पुरानी जगह पर खुलने जा रही है, तो सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और दुकान को खोलने से रोक दिया।

नए दुकानदार का आश्वासन

अंततः, नए दुकानदार ने सभी को आश्वासन दिया कि शराब की दुकान को यहाँ नहीं खोला जाएगा और इसे किसी और स्थान पर संचालित किया जाएगा। इसके बाद महिलाएं और ग्रामीण वहां से हटे।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों की मांग है कि शराब की दुकान को किसी सुरक्षित स्थान पर खोला जाए, जिससे यहाँ की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वे यह भी चाहते हैं कि यह दुकान गाँव से बाहर ही कहीं संचालित हो, ताकि मंदिर, स्कूल और छठ घाट के पास की स्थिति सुधारी जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On