April 18, 2025 12:01 AM

Menu

Sonbhadra News : अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत भेजा गया न्यायालय

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र) : थाना बीजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर निवासी एक युवक को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत चालान कर शनिवार सुबह न्यायालय भेज दिया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रचाया जाल

बीजपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव और उनकी टीम — जिनमें आरक्षी मंगल प्रजापति, संदीप यादव, विशाल कुमार, और रामप्रकाश यादव शामिल थे — रात्रि भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोडहर मोड़ के पास स्थित एक पहाड़ी पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को आता देख संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।

1.3 किलो अवैध गांजा बरामद

पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान झोले में 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने खुद को राजू भारती (उम्र 32 वर्ष), पुत्र कृष्णकांति, निवासी डोडहर गाँव बताया। युवक ने गांजा बिक्री की मंशा से रखने की बात स्वीकार की।

मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रुख

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है और हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

स्थायित्व की दिशा में अगला कदम

हालांकि पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान, युवाओं के लिए वैकल्पिक रोजगार के अवसर, और स्कूलों-कॉलेजों में काउंसलिंग जैसे कदम उठाना भी बेहद ज़रूरी है। समाज को भी इस लड़ाई में सहयोग देना होगा ताकि नशा तस्करी की जड़ें पूरी तरह से समाप्त की जा सकें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On