January 16, 2025 1:25 AM

Menu

सोनभद्र : युवक की गुजरात में प्लांट में गिरकर मौत, घरवालों में मचा कोहराम

गुजरात के पूना शहर में काम के दौरान हादसे का शिकार हुआ सोनभद्र का युवक, प्लांट से गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम; पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक की लहर

Sonbhadra News/Report : Sanjay Singh

सोनभद्र। गुजरात के पूना शहर में काम करने गए सोनभद्र के एक युवक की हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।

घटना चुर्क चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरहुआ के बहुअरा गांव निवासी रामचंद्र के छोटे बेटे बबलू (32) के साथ हुई, जो गुजरात के पूना में रहकर एक प्लांट में बेल्डिंग का काम करता था। शनिवार शाम को काम के दौरान बबलू प्लांट में ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्लांट में साथ काम कर रहे लोगों ने घटना की सूचना उसके परिवार को दी। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बबलू अपने पीछे पत्नी रेखा और दो बच्चों को छोड़ गया है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, और उसकी मौत से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। परिजन शव के सोनभद्र आने का इंतजार कर रहे हैं, जो एक दिन बाद पहुंचने की संभावना है।

गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से मदद की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On