सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
सोनभद्र जनपद अंतर्गत करमा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सरंगा पर मनबढो ने विद्यालय में घुसकर महिला सहायक अध्यापिका और महिला अनुदेशक को पीट-पीटकर घायल कर दिया। अचानक मारपीट की घटना से अन्य शिक्षकों ने एंबुलेंस को सूचित किया प्रधानाध्यापिका ने घटना लिखित सूचना पुलिस को दिया। करमा एस एच ओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर करण जोशी और उर्मिला जोशी के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीकृत कर लिया गया है और उचित कार्रवाई दोषियों के खिलाफ की जाएगी।
शिक्षक संगठन में गुस्सा
वही इस घटना से शिक्षक संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री योगेश पांडे ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों के इलाज का प्रबंध कराया।
घटना करमा र्ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सरंगा में कक्षा 7 की एक छात्र विद्यालय में अध्यनरत है। इस विद्यालय में उसका छोटा भाई बगैर नामांकन के ही अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल आता जाता था। सोमवार को विद्यालय की एक शिक्षिका ने बगैर नामांकन की स्कूल में आने से मना किया था। शिक्षकों के मुताबिक विद्यालय आने से मना करने के पीछे का कारण अन्य बच्चों को परेशान करना और दूसरे बच्चों के चप्पलों की चोरी करना बताया गया है। बच्चा पूर्व में भी चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा जा चुका है। जिस पर परिवार के सदस्यों ने विद्यालय की शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दिया था।
जब महिला शिक्षिका पर चलने लगे लाठी डंडे, सोनभद्र कैसे होगा शिक्षित?
17 अक्तूबर को विद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुला तो सभी बच्चे अपनी अपनी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इसी बीच करीब 9:00 बजे लाठी डंडे से लैस कुछ महिला और पुरुष जाकर सहायक अध्यापिका रीना देवी को लाठी और डंडे से मारने लगे बीच बचाव करने पहुंची अनुदेशिका अल्पना देवी को भी लाठी से मारकर मनबढो ने घायल कर दिया। शिक्षिका रीना और अल्पना को मार कर लहूलुहान कर दियाऔर फरार हो गए।
अचानक मारपीट होता देख अन्य शिक्षकों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने दोनों घायलों को घोरावल CHC ले गए जहां काफी चोट लगी होने के कारण बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस दौरान महिला शिक्षक अल्पना का हाथ फैक्चर होने के कारण प्लास्टर लगवाया गया। सहायक अध्यापिका रीना देवी ने बताया कि बच्चा आए दिन विद्यालय में अन्य बच्चों को परेशान करता था। इसके अलावा चोरी की घटना भी कई बार पूर्व में हो चुकी है। इसी के कारण विद्यालय में बगैर पंजीकृत बच्चों के प्रवेश के लिए मना किया गया था। यह बात उनके परिजनों को नागवार गुजरी और हमला कर दिया।
घटना के वक्त शिक्षिका ने घटना की सूचना देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया, यह भी एक दुर्भाग्य है।
इस घटना से नाराज कई शिक्षक संगठन नाराज है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री योगेश पांडेय और कई संगठनों के पदाधिकारी ने एक स्वर में मांग किया कि ऐसे अराजक तत्वों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें जिससे सभी शिक्षक निर्भीक होकर शिक्षण कार्य कर सके।
info@sonprabhat.live