सोनप्रभात लाइव
सोनभद्-सड़क दुर्घटना में करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीलाही गांव के टमाटर मिर्च के एक व्यवसायी व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल है घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर अस्पताल में इलाज जारी है और मृतक का शव वाराणसी पुलिस के कब्जे में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीलाही गांव निवासी मोहम्मद जावेद उम्र लगभग (36) वर्ष पुत्र बोडर , मुहम्मद शिवली रजा उर्फ बबलू उम्र लगभग (38) वर्ष पुत्र सफीउल्लाह मोहम्मद साहिल उम्र लगभग (24 )वर्ष पुत्र सफीउल्लाह यह तीनों लोग मिर्च टमाटर के व्यापार का काम करते थे मिर्च टमाटर लोडिंग कर अलग-अलग मंडियो में भेजते थे जिसका बकाया पैसा लेने के लिए रात में ही घर से अपने चार पहिया वाहन से गाजीपुर,बलिया के लिए निकले थे वाराणसी के हाइवे पर पहुंचते ही गुरुवार की तड़के करीब चार बजे किसी पिकअप में पीछे से टकरा गए जिससे मोहम्मद जावेद की मौत हो गई जबकि दो अन्य बबलू और साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको वाराणसी के ट्रामा सेंटर अस्पताल में ले जाया गया घर जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया परिवारजन वाराणसी के लिए चले गए है।