सोनभद्र : चोरी के सात दोषियों को 3- 3 वर्ष की कैद।
सोनभद्र / सोन प्रभात – राजेश पाठक / वेदव्यास सिंह मौर्य सोनभद्र। साढ़े 17 वर्ष पूर्व हुई चोरी के मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्जमा की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर सात दोषियों को 3-3 वर्ष की कैद व संजय व परवेज को 4- 4 हजार रूपये अर्थदंड तथा शेष…