Sonbhadra News : हैंडपम्प मरम्मत की मांग पर प्रधानपति ने उखड़वाया हैंडपम्प, आदिवासी परिवारों के सामने पानी का संकट गहराया
Sonbhadra News : म्योरपुर ब्लॉक के जामपानी गांव में आदिवासी बस्ती के एकमात्र कार्यशील हैंडपम्प की मरम्मत की मांग पर प्रधानपति ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उसे उखड़वा दिया, जिससे दर्जनों आदिवासी परिवार भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं; विरोध करने पर महिलाओं को दी गई गालियां और धमकियां, ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की लगाई गुहार।