टहलने निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी धक्का, महिला घायल
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर डिवाइडर कटिंग के पास सोमवार सुबह लगभग पांच बजे टहलने निकली महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके उपरांत स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल महिला को निजी साधन द्वारा चोपन अस्पताल लेजाया…









