April 18, 2025 6:59 PM

Menu

Tech News : ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेंट पर YouTube की सख्ती, 19 मार्च से नए नियम लागू

Tech News : ऑनलाइन गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट पर कड़ा रुख अपनाते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, गूगल पहले से ही भारत में गैंबलिंग विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाए हुए है, और अब YouTube भी इस दिशा में सख्त नियम लागू करने जा रहा है।

Tech News : YouTube ने ऑनलाइन गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार, जो क्रिएटर्स अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट करेंगे, उन्हें प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया जाएगा। साथ ही, ऐसे अकाउंट भी ब्लॉक किए जाएंगे, जो गूगल से अप्रूव्ड न होने वाली गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक अपने कंटेंट में दिखाएंगे।

कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम

YouTube ने कहा कि यह फैसला गैंबलिंग कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को प्रभावित कर सकता है, लेकिन प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी और खासतौर पर युवा दर्शकों को गैंबलिंग के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए यह कदम जरूरी है। इससे पहले, गैंबलिंग साइट्स और ऐप्स पर दर्शकों को रिडायरेक्ट करना YouTube की नीतियों के खिलाफ था, लेकिन अब अगर कोई क्रिएटर किसी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न का दावा करता है, तो उसका वीडियो भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

गैंबलिंग कंटेंट पर लगेगा एज रेस्ट्रिक्शन

YouTube ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो वीडियो ऑनलाइन केसिनो साइट्स या ऐप्स को प्रमोट करेंगे, उन पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि ऐसे वीडियो साइन-आउट उपयोगकर्ताओं और 18 वर्ष से कम उम्र के दर्शकों को नहीं दिखाए जाएंगे। ये सभी नए नियम 19 मार्च 2025 से प्रभावी होंगे

गूगल की गैंबलिंग पर सख्त नीति

गूगल पहले से ही गैंबलिंग से जुड़े विज्ञापनों पर सख्त नीति अपनाए हुए है। भारत में कंपनी ने ऑनलाइन गैंबलिंग गेम्स और उनके प्रमोशन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अब YouTube भी इसी दिशा में कड़े कदम उठा रहा है ताकि गैंबलिंग को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को रोका जा सके।

भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग का बढ़ता ट्रैफिक

भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए तीन महीनों में चार अवैध गैंबलिंग साइट्स पर 4.3 करोड़ से अधिक विजिट्स रिकॉर्ड हुई हैं। इसके अलावा, डायरेक्ट URL के माध्यम से 100 करोड़ से ज्यादा विजिट्स दर्ज की गई हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On