February 22, 2025 4:23 PM

Menu

सोनभद्र में तकनीकी शिक्षा संकट : हर ब्लॉक में आईटीआई और तहसील में पॉलिटेक्निक की मांग तेज

सोनभद्र | जिले में आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों की भारी कमी से युवाओं का भविष्य अधर में—युवा मंच ने हर ब्लॉक में आईटीआई और हर तहसील में पॉलिटेक्निक खोलने की उठाई मांग,

सोनभद्र । सोनप्रभात । जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता

दुद्धी, सोनभद्र | जनपद में तकनीकी शिक्षा संस्थानों की बेहद कम संख्या को लेकर युवा मंच ने गहरी चिंता व्यक्त की है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि हर ब्लॉक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और हर तहसील में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जाए। इस मांग को मजबूती से उठाने के लिए युवा मंच हस्ताक्षर अभियान भी शुरू करेगा और उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजेगा।

युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड ने बताया कि लगभग 25 लाख की आबादी वाले सोनभद्र जिले में मात्र चार आईटीआई और तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें सीमित संख्या में ही छात्रों को प्रवेश मिल पाता है। इतना ही नहीं, चार करोड़ रुपये की लागत से बने चकरिया और पीपरखाड़ के कौशल विकास केंद्रों को पिछले छह वर्षों से संचालित ही नहीं किया गया है, जबकि इन केंद्रों में स्टाफ और शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है।

सरकार की नीति पर सवाल

युवा मंच ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जहां विदेशों में कुशल मजदूर भेजने की बात करते हैं, वहीं देश में ही कुशल मजदूरों को तैयार करने वाले संस्थान बदहाल स्थिति में हैं। सोनभद्र जैसे बड़े जिले से अब तक सिर्फ 15 मजदूर ही विदेशों में काम करने के लिए जा सके हैं।

संगठन ने लड़कियों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स शुरू करने की भी मांग की है ताकि महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

मजदूरों की दुर्दशा पर दुख व्यक्त

युवा मंच ने हाल ही में अमेरिका से हथकड़ी में वापस भेजे जा रहे भारतीय मजदूरों की दुर्दशा पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से मांग की कि भारतीय नागरिकों को विदेशों में सम्मानजनक रोजगार और जीवन जीने की गारंटी सुनिश्चित की जाए।

image : File Photo ( Pixabay)

युवा मंच का कहना है कि यदि सरकार जल्द से जल्द जिले में आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या नहीं बढ़ाती है तो युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। संगठन ने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On