February 23, 2025 1:50 AM

Menu

दुद्धी राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मामला पहुंचा संपूर्ण समाधान दिवस

दुद्धी तहसील के राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप, अधिवक्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन से सुधार की अपील की

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र : दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का गंभीर मामला सामने आया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में आयोजित इस समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, जागृति अवस्थी के समक्ष दुद्धी तहसील के विभिन्न न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

अधिवक्ताओं का कहना था कि उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय तथा वर्तमान में कार्यरत तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के कार्य व्यवहार में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। आरोप है कि इन न्यायालयों में सभी फैसले घूसखोरी और भ्रष्टाचार से प्रभावित हैं, जिससे गरीब और हकदार लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इससे पहले, 29 नवम्बर 2024 को भी इस संबंध में प्रशासन को एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अधिवक्ताओं का यह भी आरोप था कि न्यायालयों में अधिकारी और कर्मचारी न केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, बल्कि अधिवक्ताओं के साथ भी बदसलुकी करते हैं।

सिविल बार एसोसिएशन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि त्वरित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे आगामी दिनों में और भी कठोर कदम उठाने पर विचार करेंगे। इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, प्रभु सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर गुप्ता, प्रेमचंद जायसवाल, मनोज कुमार मिश्रा और राजेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On