डाला बाजार का पिंक शौचालय बना उपेक्षा का शिकार — पानी के बिना सूना पड़ा 9 लाख की लागत से बना महिला शौचालय

डाला (सोनभद्र) / संवाददाता — Anil Agrahari / Sonprabhat News 
डाला बाजार का पिंक शौचालय आज अपने ही अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है। लाखों की लागत से निर्मित यह शौचालय अब शो-पीस बनकर रह गया है। पानी के अभाव में यह महिला शौचालय उपयोगहीन हो चुका है, जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं के लिए बना पिंक शौचालय आज खुद बेहाल

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह पिंक शौचालय महिलाओं के लिए सुविधा का प्रतीक माना गया था। इसे शहीद स्थल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर विशेष रूप से बनाया गया ताकि प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों यात्रियों को स्वच्छता की सुविधा मिल सके। लेकिन आज यह शौचालय पानी के बिना बेकार पड़ा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहीद स्थल पर लगा समरसेबल पंप लंबे समय से खराब है, जिससे शौचालय में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है।

एक स्थानीय दुकानदार ने बताया —

“पिंक शौचालय तो बन गया, लेकिन पानी न होने से इसका कोई उपयोग नहीं। महिलाएं और बच्चे काफी परेशान रहते हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया।”

टंकी भी खराब, खानापूर्ति में लगा नगर पंचायत

जानकारी के अनुसार, शौचालय के लिए अलग से बोरिंग और समरसेबल पंप लगाया गया था, लेकिन वर्षों से वह बंद पड़ा है। अब स्थिति यह है कि यात्री शेड पर बनी पानी टंकी के बोरिंग से किसी तरह थोड़ा-बहुत पानी खींचकर खानापूर्ति की जा रही है, लेकिन वह भी खराब स्थिति में है।

इस लापरवाही का खामियाजा सीधे यात्रियों और स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों यात्री शहीद स्थल से गुजरते हैं, परंतु पानी की समस्या के कारण शौचालय उपयोग में नहीं आ पाता।

जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इस संबंध में जब नगर पंचायत डाला बाजार के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। नागरिकों का कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण नगर की मूलभूत सुविधाएं दम तोड़ रही हैं।

एक स्थानीय महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा —

“पिंक शौचालय महिलाओं की गरिमा और सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन पानी न होने से यह बेकार पड़ा है। नगर पंचायत के अधिकारी सिर्फ उद्घाटन तक सक्रिय रहते हैं, रखरखाव की चिंता किसी को नहीं।”

नगर की बिगड़ती व्यवस्था पर चिंता

नगर पंचायत डाला बाजार की स्थिति पिछले कुछ महीनों से लगातार आलोचनाओं में रही है। कहीं नालियों का निर्माण अधूरा है, तो कहीं सड़कें जर्जर हालत में हैं। अब पिंक शौचालय का यह हाल नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

जनता की मांग — तत्काल मरम्मत और पानी की व्यवस्था हो

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहीद स्थल पर लगे समरसेबल पंप की तत्काल मरम्मत कराई जाए और शौचालय में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन की भावना साकार हो सके और यात्रियों को राहत मिले।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On