नगर पंचायत डाला बाजार में नाली निर्माण को लेकर मचा बवाल — सभासदों ने अध्यक्ष पर लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोप.

डाला (सोनभद्र) / संवाददाता — Anil Agrahari / Sonprabhat News 

सोनभद्र जिले के डाला नगर पंचायत क्षेत्र में एक बार फिर विकास कार्यों को लेकर विवाद गहराता दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत डाला बाजार स्थित चूड़ी गली में नाली निर्माण के मुद्दे पर मंगलवार को नगर के 9 सभासदों ने संयुक्त बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासदों का कहना है कि अध्यक्ष जानबूझकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रोक रही हैं और भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने की साजिश रच रही हैं।

बैठक में सभासदों ने एक स्वर में कहा कि नगर के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और जनता नाराज है। वार्ड नंबर 7 के सभासद विशाल कुमार ने कहा —

“प्रदेश सरकार नगर विकास के लिए करोड़ों रुपए भेज रही है, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही हैं। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।”

विकास कार्यों में लापरवाही का आरोप

सभासदों ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय नगरीय योजना के अंतर्गत 5 मार्च को पारित कार्यों की सूची पर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। एक भी परियोजना का टेंडर जारी नहीं हुआ है। वार्ड नंबर 10 सहित कई क्षेत्रों में नालियों और सड़कों की हालत जर्जर है, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए हैं।

सभा में मौजूद सभासदों का कहना था कि 23 सितंबर 2025 को हुई बोर्ड बैठक में कई विकास प्रस्ताव पारित किए गए थे, किंतु उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अधिशासी अधिकारी से चर्चा के बाद भी बैठक टाल दी गई, जिससे सभासदों और जनता में रोष है।

सभासदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष अपने “चहेते लोगों” के दबाव में कार्य कर रही हैं और जो उनके अनुसार काम नहीं करता, उसे नजरअंदाज किया जाता है। एक सभासद के अनुसार,

“अध्यक्ष के करीबी लोगों में से एक ने यहां तक कहा कि अगर हम नहीं चाहेंगे तो नगर पंचायत में कोई काम नहीं होगा — हमारे हिसाब से ही सब कुछ चलेगा।”

चूड़ी गली की नाली बना विवाद का केंद्र

चूड़ी गली में नाली निर्माण का उद्घाटन स्वयं अध्यक्ष द्वारा किया गया था, लेकिन जब निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठे और विवाद बढ़ा, तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए अधिशासी अधिकारी पर दोषारोपण शुरू कर दिया। सभासदों का आरोप है कि यह सब राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर भ्रम फैलाया जा सके।

सभासदों का आरोप — “सरकार की योजनाएं जानबूझकर रोकी जा रही हैं”

बैठक में उपस्थित सभासदों — विशाल कुमार, अवनीश पांडे, संतोष कुमार, बिंदु सिंह, शबाना खान, आशा देवी, दीक्षा पटेल और बलवीर कुमार — ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं और वे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता से दूर रखकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं।

सभा में यह भी कहा गया कि जनता नगर पंचायत की निष्क्रियता से नाराज है और सभासदों को आए दिन लोगों के कटु शब्द सुनने पड़ रहे हैं। नगर के कई वार्डों में गंदगी, टूटी सड़कों और जल निकासी की समस्याएं बनी हुई हैं।

सभासदों की चेतावनी

सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि नगर के विकास कार्य शीघ्र शुरू नहीं किए गए और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उनका कहना है कि जनहित में कार्य न करना जनता के साथ विश्वासघात है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On