Sonbhadra News : Report / Ashish Gupta / Sanjay Singh / Sonprabhat Live News
सोनभद्र। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और “भारत रत्न” से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज, 25 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने क्वार्टर गार्ड में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए और सलामी दी।
देश की एकता और अहिंसा का संदेश
समारोह में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने देश को मजबूत बनाने के लिए तन, मन और धन से योगदान देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को अहिंसा के मार्ग पर चलने और विवादों को शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीकों से हल करने की प्रतिज्ञा दिलाई।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा,
“पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार और सिद्धांत हमें कर्तव्यनिष्ठा और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते हैं।”
अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति
इस आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटिहार, क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा, और प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को स्मरण किया।
थानों और चौकियों में भी हुआ आयोजन
सोनभद्र जिले के सभी थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी ने उनके जीवन और योगदान को याद किया।
अटल जी की प्रेरणा: देश के लिए सेवा का संदेश
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के महान व्यक्तित्व थे। उनकी नेतृत्व क्षमता, काव्यात्मक अभिव्यक्ति, और शांतिपूर्ण दृष्टिकोण ने भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी। उनकी जयंती पर पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित यह कार्यक्रम उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है।
Also Read : Sonbhadra News : दुद्धी ठेमा पुल से कूदी लड़की, युवक ने दिखाई दिलेरी, बचाई जान
Ashish Kumar Gupta is the editor of Son Prabhat Live News, a prominent Hindi news website known for its trustworthy reporting in Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a passion for ethical journalism, Ashish ensures that every story resonates with accuracy, integrity, and relevance to the community. Certification Of Digital Journalism By Reuters. Bachelor Degree in Multimedia Computer Application & Mass Communication.