सोनप्रभात – पंचायत चुनाव अपडेट 2021
लेख – आशीष गुप्ता/ वेदव्यास सिंह मौर्य
- सोनभद्र जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु महिला सीट आरक्षित।
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को लेकर आरक्षण नीति जारी होने के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण पर भी मुहर लग गई। यूपी सरकार ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की घोषणा की।
इसके तहत जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगे। वहीं 12 सीट महिला और 27 सीटें ओबीसी के खाते में गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 सीटें एससी में आरक्षित की गई हैं।
जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति शुक्रवार को साफ हो गई है। शासन के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई है। 27 जिला पंचायत अध्यक्ष सीट अनारक्षित श्रेणी से होंगे, जबकि 48 आरक्षित। इनमें अनुसूचित जाति की 16 (6 महिला), पिछड़ी जाति की 20 (7 महिला) और 12 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
- ग्राम प्रधान चुनाव हेतु आरक्षण का समीकरण-
ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट,15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए।
- ब्लॉक प्रमुख चुनाव हेतु आरक्षण का समीकरण-
ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित,113 महिला,223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार 5 पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए।
कुल 58194 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए महिलाओं के लिए 19659 पद आरक्षित हैं जो कि कुल ग्राम पंचायतों का 33.78 फीसदी है।
11 फरवरी को सरकार ने जो त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन नियमावली को जारी किया था , उस पॉलिसी के अधीन जो रिजर्वेशन बने हैं। 75 जिला पंचायतों के उनका आदेश आज जारी किया जा रहा है। 16 जिले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं , महिला के लिए 6 सीटें आरक्षित किए हैं। शामली ,बागपत, कौशांबी, सीतापुर,हरदोई पिछड़ी जाति में महिलाओं के लिए सात आरक्षित सीटें एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित गई है।महिलाओं के लिए 826 में कुल 300 सीटें आरक्षित की गई हैं, विकासखंड वार रखी गई है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.