Varanasi News/Report: U. Gupta
• रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ के अध्यक्ष भी रह चुके है डॉ मुकेश दुबे
वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर जनता हिताय समिति उत्तर प्रदेश एवं शंखनाद न्यूज द्वारा प्राचीन लक्ष्मी कुंड देव मे दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें काशी के 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए डॉ मुकेश कुमार दुबे को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो0 बिहारी लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पदमश्री पंडित शिवनाथ मिश्र प्रख्यात सिताराविद तथा डॉ.राजा राम शुक्ल संकाय प्रमुख वैदिक दर्शन विभाग बी.एच.यू. तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फ़िल्म निर्माता साहित्यकार संतोष सिंह के हाथों काशी गौरव रत्न अलंकरण भेंट किया गया।
डॉ.मुकेश दुबे द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में योगदान के साथ साथ हमेशा जरूरतमन्दों की मदद करते है जैसे कोविड के दौरान राशन वितरण,गरीबो को सर्दी में कम्बल वितरण, अस्सी घाट पर खिचड़ी वितरण के साथ साथ मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कोचिंग की व्यवस्था कराना तथा रक्तदान के क्षेत्र में भी योगदान देना तथा रक्तदान कराने वाली संस्थाओ को प्रमोट करना आदि कार्य करते रहते है।
डॉ. मुकेश दुबे ने आयोजन मंडल सदस्य मधुसूदसन त्रिपाठी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दिया।इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप दुबे समेत सभी मित्रो ने भी बधाई शुभकामनाएं दिया।
info@sonprabhat.live