April 19, 2025 1:06 PM

Menu

अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

दुद्धी/सोनभद्र – @Jitendra Chandravanshi 

दुद्धी/सोनभद्र| बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी के नेतृत्व में अदिवक्ताओ ने जिले के प्रभारी मंत्री स्टाम्प व पंजीयन रविन्द्र जायसवाल को बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा|

दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि वाहय न्यायालय दुद्धी जिला सोनभद्र, जिला मुख्यालय से ७० किलोमीटर दूर प्रदेश के अन्तिम छोर पर चार प्रान्तो से घिरा हुआ सुदूर आदिवासी माहुल्य ग्रामीण क्षेत्र है। यहां पर न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन एवं अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय स्थापित है। कई वर्षो से क्षेत्रिय जनता एवं वादकारियों की मांग पर माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन / अपर न्यायिक दण्डाधिकारी तथा अपर जनपद न्यायाधीश के न्यायालय के स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसके सन्दर्भ में सिविल जज सीनियर डिवीजन / अपर न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय के स्थापना हेतु शासन द्वारा अधिसूचना जारी करने के लिए माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अपने पत्र सं0 14697/61B ADMIN A3 दिनांक 29.11.2017 तथा अपर जनपद के न्यायालय के स्थापना हेतु अपने पत्र सं0 14607/618 ADMIN 43 दिनांक- 27.11.2017 को पत्र शासन को प्रेषित किया है। जिसका रिमाण्डर भी माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वाहय न्यायालय दुखी जनपद सोनभद्र में उपरोक्त न्यायालयों की स्थापना वा लिए दिनांक 08.11.2018 10.01.2020, 03.02.2021 07.05.2021 24.082021, 2022 व 20.10.2022 को शासन को पत्र प्रेषित किया है. परन्तु अभी तक उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपरोक्त न्यायालयों की सिफ्टिंग हेतु अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण उपरोक्त न्यायालयों की माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद मी शाहय न्यायालय जनपद सानन्द में स्थापित नहीं हुआ है। उपरोक्त विषय को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय जनपद सोनभद्र में जनहित व वावकारी हित में न्याय की दृष्टि से उपरोक्त की शिफ्टिंग की अधिसूचना जारी किया जाना आवश्यक है।इस दौरान कुलभूषण पांडेय ,अरुणोदय जौहरी ,प्रेमचंद यादव समेत अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहें|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On