- अयोध्या धाम के तर्ज पर भव्य श्रीराम जी की मूर्ति निर्माण पर जोर।
- केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति की हनुमान मंदिर पर बैठक पर बनी रणनीति।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ऐतिहासिक 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र / रामनवमी के पावन पर्व से पूर्व केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा नौ दिन देवी शक्ति पूजन कार्यक्रम में सात्विक निर्मल मन से परंपरागत पूजन हेतू मुख्य जजमान पवन कुमार सिंह जबकि सहायक जजमान विकास कुमार उर्फ भोलू ,संजय कुमार सहित 12 सदस्यी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे | केंद्रीय जय बजरंग अखाडा कमेटी द्वारा सुरक्षित मूर्ति विसर्जन तक पूजा पदाधिकारियों के दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करने पर विशेष जोर दिया गया | केंद्रीय अखाड़ा को शौर्य का प्रदर्शन बेहतर किए जाने संबंधी विशेष सुझाव कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा दीं गई | महामंत्री दीपक शाह व पंकज अग्रहरि द्वारा कार्यक्रम में सभी अखाड़ा अध्यक्षों को सम्मान कार्यक्रम हेतु सुझाव दिए गए | नारी सशक्तिकरण शौर्य का प्रदर्शन स्कूटी पर सवार बहनों द्वारा किया जाएगा | नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि अयोध्या धाम में भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण के अवसर को रामराज्य सारिखा कार्यक्रम संपादित किया जायेगा |
शौर्य का प्रदर्शन परम्परागत रूप से किया जायेगा | बजरंगी झंडा से दुद्धी का कोना – कोना पटा रहेगा | नगर पंचायत के कंधों पर स्वच्छता पथ प्रकाश का महत्त्वपूर्ण दायित्व होगा l प्रत्येक घर के हर हिन्दू को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की रणनीति बनी | इस मौके पर केंद्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति के संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरि, धीरेंद्र कुमार अग्रहरी , प्रदीप कुमार कसेरा, कोषाध्यक्ष गुड्डू अग्रहरी, अलोक अग्रहरी,नगर पंचायत दुद्धी प्रतिनिधि देवेश मोहन,जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, देवी शरण अग्रहरि, डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया, बालकृष्ण जायसवाल, नीरज जायसवाल,संजीव कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार अग्रहरी रूपेश कुमार जौहरी ,नज्जू अग्रहरी सहित दर्जनों बजरंगी भक्तगण मौजूद रहें।
editor@sonprabhat.live