April 22, 2025 10:56 AM

Menu

अवैध उत्खनन रुकने का नहीं ले रहा नाम पांच के खिलाफ मामला पंजीकृत बघाडू रेंज वन दरोगा विशाल कुमार पर सनसनीखेज ट्रैक्टर चढ़ाने का किया गया था प्रयास।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कनहर नदी का पीला सोना के रूप में बालू को एक तरफ उपमा देकर आम आदमी के पहुंच से बालू दूर हों गया,वही बेखौफ नदियों का सीना चीर कर एनजीटी के कायदे कानून को ताक पर रखकर काश्तकार से लेकर अवैध उत्खननकर्ता कानून का माखौल बनाकर रखे हुए हैं l और बदस्तूर रात्रि में अवैध उत्खनन,ओवरलोड की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल,संपूर्ण समाधान दिवस आदि से लेकर ग्रामीणों के जन आंदोलन तक पहुंच गया और समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के बावजूद भी कतिपय अधिकारियों के रहमो करम और सिंडिकेट के कारण प्रकृति का स्वरूप खुलेआम तहस-नहस किया जा रहा है l सेटेलाइट कैमरे से खनन स्थल का निष्पक्ष पड़ताल हो तो कई अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे l हद तो तब हो गई जब खुलेआम गत दिनों वन दरोगा विशाल कुमार पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाने की सनसनीखेज कोशिश के साथ- साथ,गाली -गलौज,जानमाल की धमकी दी गई।

खनन से लेकर अवैध लोडिंग, परमिट की हेराफेरी का सिंडिकेट इन दिनों दुद्धी परिक्षेत्र में कतिपय लोगों के रहमो करम पर बालू का कारोबार फल फूल रहा है l और आम आदमी के पहुंच से शौचालय शहरी, ग्रामीण आवास कोसों दूर हो रहे l संबंधित विभागीय कर्मचारी छोटी कार्रवाई कर पुनः उस ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझते l कहा जा सकता है “तुम्हीं से मोहब्बत तुम्ही से बेवफाई l आखिर यह सिलसिला कब तक चलेगा और लोग कब नींद से जागेंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा l फिलहाल उक्त मामले में संबंधित लोगों पर धारा 353, 504, 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है l आगे क्या इस कार्यवाही से पूर्ण रूप से अवैध खनन पर अंकुश लग पाएगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On