डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के जवारीड़ाड में शाम लगभग आठ बजे खराब टीपर को बनाने के लिए उसे टोचन कर ट्रैक्टर द्वारा ले जाया जा रहा था तभी क्षेत्र के जवारीडांड में अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया गया कि सुमित उराव व बबलू निवासी नगरउटारी-गढ़वा एक खराब टीपर को बनवाने के लिए ट्रैक्टर द्वारा टोचन कर उसे चोपन ले जाया जा रहा था कि जवारीडांड में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें चालक बबलू ट्रैक्टर के नीचे दब गया।पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर उसे बाहर निकाल कर दोनो को चोपन सीएचसी ले जाया गया वही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जो कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई।