January 16, 2025 8:57 PM

Menu

जल निकासी नहीं होने से गंदा पानी घरों में घुसा.

Duddhi – Sonbhadra@Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat

 

दुद्धी, सोनभद। दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाबर में बीती रात्रि से रविवार की 4 बजे तक तेज बारिश होने के दौरान कई नदी नाले व नहरों में जल स्तर ऊपर की ओर दिखाने लगा, वही ताल तलईया व बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया।जाबर गांव के ग्रामवासी नंदलाल रवानी के घर पास जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश का सारा पानी सड़क से बहकर उनके घरों में चल गया, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई और सभी घरवालों ने मिलकर बारिश के दौरान अपने हाथों से घरों का पानी उबीछते हुए बाहर निकाला बारिश बंद होने के कुछ देर बाद राहत की सांस लिया।

ग्रामीण रितेश चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले कई दशकों से नाली का निर्माण नहीं हुआ है ।जो पहले की नाली बनी हुई थी।सभी के घर बनने एवं सड़क की मिट्टी बड़े-बड़े वाहन के चलने से दबने के कारण नाली बंद हो गई। नाली का निर्माण मेरे घर से लेकर पुलिया के आगे जा रहे नाले तक बनाई गई थी। जो क्षतिग्रस्त होकर जगह-जगह मिट्टी में तब्दील हो गया। जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी मेरे घर के अंदर इकट्ठा हो जाता है,जिससे हम सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। वही कच्चा मकान गिरने का भी डर हमेशा बना रहता है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ यदि ऐसे ही बारिश होता रहा तो हमारा मिट्टी का कच्चा मकान गिर जाएगा और हमारे परिवार जनों की जान माल की क्षति भी हो जायेगी, जिसका जिम्मेदार कौन होगा ।
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की नाली बनने की बात बैठक के दौरान रखी गई थी। जिसे लेकर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल निकासी हेतु नाली जल्द से जल्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On