दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने शनिवार को दुद्धी ब्लाक के कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में पठन पाठन के अलावा परिसर की साफ सफाई की गुणवत्ता की भी जांच की।
डीआईओएस ने बताया कि शनिवार को दुद्धी ब्लाक में राजकीय बालिका हाईस्कूल झारो, भारतीय इंटर कालेज विंढमगंज, राजकीय हाईस्कूल मेदनीखांड़, राजकीय हाईस्कूल बैरखड़, शिवम इंटर कालेज महुली, आदर्श इंटर कालेज महुली, राजकीय इंटर कालेज दुद्धी एवं राजकीय मैं पौधा रोपण एवम् बालिका इंटर कालेज दुद्धी में प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन एवं पुस्तकालय कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
editor@sonprabhat.live