December 8, 2024 5:15 AM

Menu

धंधरौल बांध में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव

सोंनप्रभात लाइव

सोनभद्र- पन्नुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिते शनिवार को धंधरौल बांध में पक्षी पकड़ने गया युवक की डूबने से मौत हो गई पन्नुगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर मछुआरे की मदत से बांध में जाल डलवा कर शव को बांध मे डूबे युवक की तलाश की गई बहुत कोशिश करने के बाद भी शव बरामद नही हुआ पन्नुगंज पुलिस ने चोपन से गोताखोर बुलाकर जाल बांध मे डाल कर शव को बरामद कर लिया मृतक विकास कुमार पुत्र शिव मूरत निवासी ऊंची खुर्द उम्र लगभग 22 को आज दुसरे दिन धंधरौल बांध मे डूबे शव को बाहर निकाला गया गांव के ही रोहित पुत्र जवाहर के साथ बांध में पक्षी पकड़ने गया था पक्षी पकड़ने के दौरान

एकाएक विकास गहरे पानी में चला गया विकास के गहरे पानी में जाते ही रोहित तैरकर वापस आ गया और शोर मचाने लगा शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे आस पास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक विकास गहरे पानी में समा गया बताया गया कि विकास अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है पन्नुगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कल पक्षी पकने गया युवक बांध मे डूब गया था काफी प्रयास के बाद पता न चलने पर चोपन से गोताखोर बुलाकर शव को बांध से बाहर निकाला गया शव का पंचनामा करने के बाद पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On