January 16, 2025 9:17 PM

Menu

नहाते समय कुएं में डूबने से युवक की मौत, प्राइवेट विद्यालय में गार्ड का करता था नौकरी।

संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में रविवार को नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र राम प्यारे के रूप में हुई है। कमलेश, रेणुकूट स्थित एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड के रूप में काम करता था और छुट्टी के चलते घर पर था।

युवक की मौत का ये है पूरा मामला

कमलेश अपने घर के बाहर बने कुएं में नहा रहा था। पानी खींचते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। उसकी आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर उप निरीक्षक संजीव राय घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

परिवार वालो ने बताया इसकी वजह

कमलेश के पिता राम प्यारे ने बताया, मेरा बेटा रेणुकूट में प्राइवेट स्कूल में गार्ड की नौकरी करता था और छुट्टी के कारण घर पर था। नहाने के दौरान पानी खींचते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। हमने उसे निकालने की बहुत कोशिश की, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कमलेश की शादी लगभग पांच साल पहले पसही गांव में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था और मामला न्यायालय में लंबित है। कमलेश के कोई संतान नहीं है, और वह अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसके दो भाई और दो बहनें हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के पिता द्वारा दी गई थी। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On