- -बहुददेशीय हाल का निर्माण माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी सांसद निधि से लगभग 80 लाख से हुआ है
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत गुरुवार को माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सांसद हरदीप पुरी निधि से लगभग 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहुददेशीय उपयोग के लिए खूबसूरत हाल का वैदिक रीति से पूजा अर्चन नारियल फोड़नें के उपरांत फीता काटकर रोली,पुष्प के सानिध्य में ऐतिहासिक पहल वर्षों के इंतजार के बाद नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा पदार्पण कर निरीक्षण किया गया।
जल्द ही बोर्ड के बैठक में निर्धारित शुल्क पारित उपरांत आम जनों को बहुउद्देशीय हाल मिल सकेगा।
साथ में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, सम्मानित समस्त वार्ड सभासदगण निरंजन कुमार, प्रतिनिधि आनंद कुमार, राकेश कुमार, सोनू खा, धीरज जायसवाल, प्रतिनिधि मोहित कुमार, आमेश सिंह, शाहिद अहमद, व आशीष कुमार जायसवाल, कौशलेंद्र जौहरी, नगर पंचायत कर्मचारी आलोक जायसवाल, वर्षा कुमारी, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
editor@sonprabhat.live