April 22, 2025 12:51 PM

Menu

मलदेवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर पखवाड़े भर से जला, गर्मी और उमस से गांव के लोग बेहाल।

  • गांव के ग्रामीणों ने गांव के प्रधान के घर पर किया प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्रl दुद्धी नगर के पड़ोसी गांव मलदेवा में करीब पखवारे भर से 16 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव के एक हिस्से में अंधेरा पसर गया है। वही गांव के दर्जनों ग्रामीणों को अंधेरे के साथ-साथ तेज धूप और गर्मी उमस के चलते गांव वासी बेहाल हैं, तमाम शिकायतों के बाद भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों पर जूं तक नहीं चला केवल बहाना बनाते रहे कि ट्रांसफार्मर आने पर लगा दिया जाएगा लेकिन पखवारे भर हो गए अभी तक ट्रांसफार्मर जला बदला नहीं गया और गांव के लोग अंधेरे और उमस गर्मी से सामना करने को मजबूर हैंl गांव के ग्रामीणों और महिलाओ ने आज दोपहर में गांव के ग्राम प्रधान सीता देवी जयसवाल के आवास पर दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुंच कर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया ग्राम प्रधान से गांव में जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने की मांग कियाl

गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि अगर जला ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया तो गांव के लोग अधिकारियों का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का होगा। ग्राम प्रधान सीता देवी जयसवाल और उनके पति निरंजन जयसवाल गांव के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से मिलकर जले ट्रांसफार्मर के बदले जाने के बाबत पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से कई बार सेल फोन से बात किया गया लेकिन अधिकारी आश्वासन देकर अपना काम तमाम कर लेते हैंl ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक गांव में जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है जिसके चलते गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैl. मन बसिया सुशीला शिरोमणि कलावती कमला देवी शकुंतला नूर आलम ममता मसीह प्रभाकर प्रजापति रमेश सिंह अशोक सिंह चंचल मसीह सहित काफी संख्या में गांव के ग्रामीण पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On