April 22, 2025 12:25 PM

Menu

लिलासी : 38 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न, दूसरी बार लगातार जे एम डी दिल्ली बनी चैंपियन।

  • जेएमडी दिल्ली की टीम ने एन ई आर वाराणसी को दी पटखनी।
  • जेएमडी दिल्ली के टीम को ग्राम प्रधान कुदरी रामदास गोड़ और पंचायत मित्र दिनेश चौधरी द्वारा प्रायोजित किया गया । एन ई आर वाराणसी को करण मिष्ठान भंडार लिलासी चौराहा के द्वारा प्रायोजित किया गया।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात

लिलासी- सोनभद्र-म्योरपुर क्षेत्र के लिलासी कला गांव में राजाचंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 38वीं अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्यावर्त बैंक शाखा लिलासी के प्रबंधक कमल कुमार पातर ने किया। श्री पातर ने अपने उद्घाटन संबोधन में खेल को सद्भावना एकता शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी बताया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में 24 टीमों ने प्रतिभाग किया नगरीय टीमों में जेएमडी दिल्ली ने एन इ आर वाराणसी को पांच सेट के कड़े मुकाबले में लगातार तीन सेट में क्रमशः 25-22 ,25 -19 और 25-21 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। ग्रामीण टीमों में नौडीहा की टीम ने डिग्री कॉलेज दुद्धी को क्रमशः 25-18 , 25-23 व25-20 से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया।

समापन समारोह मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राम दुलार सिंह गोड तथा विशिष्ट अतिथि के ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ उपस्थित थे। विधायक रामदुलार गोंड़ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है।

ग्रामीण क्षेत्र में वालीबाल के आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और वालीबाल ग्राउंड के लिए लाइट लगवाने की घोषणा भी की जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के प्लेयर रात में भी वालीबाल मैच खेल सके। विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दिया,कहा कि हारना एवं जितना खेल का हिस्सा है इससे हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। हार से हमें जीतने की सीख लेनी चाहिए लेनी चाहिए,जीतने का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान किया।

 

कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर लखन राम जंगली ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ीयो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रवण सिंह, जीत सिंह खरवार, संजय सिंह गौड़, मोहर लाल खरवार, राकेश पांडे, जयंत प्रसाद ,रविकांत गुप्ता ,रामनरेश जायसवाल ग्राम प्रधान, आशीष गुप्ता,  समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडे ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On