April 19, 2025 2:07 PM

Menu

विंध्य नगर – सिंगरौली : “अपने पार्षद को जानिए” – साक्षात्कार

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

 

वार्ड क्रमांक..32
कुल मत दाता..6033
पार्टी

आम आदमी पार्टी
प्राप्त मत  1198

निकट तम प्रतिद्वंदी.. श्री मती विनीता कुशवाहा
पार्टी. नेशनल कांग्रेस
प्राप्त वोट.. 1079

नाम विजयी प्रत्याशी. श्री मती श्यामला वर्मा
शिक्षा ..M.A./ B.ed
उम्र..42 वर्ष
व्यवसाय … प्रधानाचार्य, ग्रामीण पूर्व मा. विद्यालय
पति..श्री जगत नारायण वर्मा

व्यवसाय..पैरा मेडिकल कालेज का संचालन

  • _सामाजिक कार्य…जन हित के कार्यों में भागीदारी, चूल्हा गेट के बंद दरवाजा खुलवाने हेतु धरना प्रदर्शन एवम आंदोलन
  • _आगामी कार्य …स्वास्थ्य,शिक्षा हेतु, सड़क,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा हेतु प्राथमिकता
  • _जल जमाव, साफ सफाई, सीवर लाइन तथा स्टेडियम की मरम्मत एवम बंद चूल्हा गेट खुलवाने हेतु सार्थक प्रयास!!
  • _सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाना एवम राशनिंग से लेकर हर नई योजनाओं को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाना।

_आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडने का कारण??

_नव निर्वाचित महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के शुचिता पूर्ण व्यक्तित्व तथा आप के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दो राज्यों में जनता के विश्वास पर खरे उतरने के कारण ही मैं आम पार्टी से जुड़ी हूं!! यह आंदोलन से निकली पार्टी है अत एक सैनिक के रूप में मुझे भी कार्य करने का सौभाग्य मिला है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On