- मानव मूल्यों पर आधारित विकास ही देश के प्रगति का आधार।
- लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र संगठन का कार्यशाला।
लिलासी / सोनभद्र : आशीष गुप्ता / रविकांत गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिलासी कला में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के आदिवासी जनजाति जिलों के युवा अधिकारियों और स्थानीय युवाओं के बीच संवाद कार्यक्रम कार्यशाला आयोजन के दूसरे दिन क्षेत्रीय निदेशक श्री कांत पांडेय के दीप प्रज्जवल के साथ आयोजित किया ।मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आदिवासियो के बीच के गावो में आज भी भी भारत की आत्मा बसती है। भारत विश्व गुरु भव्यता से नही ज्ञान से बना था। हम सभी को उस ज्ञान को आगे बढ़ाना है।विकास का माडल मानव और प्रकृति के हित को देखते हुए बनाया जाना चाहिए। विकास का जो माडल विनाश का कारण बने। मनुष्य को बीमार बनाए ऐसे विकास से तौबा करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया की गांव को आक्सीजन युक्त बनाना है तो बरगद,पीपल और नीम का पेड़ जरूर लगाए।
विद्यालय के प्रबंधक और चर्चित कवि लेखक डा लखन राम जंगली ने कविताओं के माध्यम से सोनभद्र के उघोगों से उपज रही बीमारियो को इंगित किया। और बताया कि आदिवासी समाज हमेशा से स्वाभिमानी रहा है वह दूसरो के हक को लूट कर नही खाता है।पर्यावरण कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा ने ऊर्जा की राजधानी कहे जाने वाले ऊर्जांचल में उद्योगो से निकले प्रदूषण से हवा,पानी मिट्टी प्रदूषित होने की तथ्य परख जानकारी दी और कहा की बीमारियां लगातार बढ़ रही है और पानी पीने योग्य नहीं है। रिहंद जलाशय से पानी आपूर्ति को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने युवा अधिकारियों और क्षेत्रीय युवाओं को बताया कि हम जो भी काम की जिम्मेदारी मिली है।उसे ईमानदारी से निभाने के लिए खुद,परिवार और समाज से लड़ना होंगा। विचार के मंथन की लड़ाई को जीत लेंगे तो काम करने में अगर कोई भी बाधा आए आप पार कर लेंगे। ईमानदारी से जीने वाला अकेला भी पड़ सकता है।लेकिन से वह हार नही सकता।उप निदेशक अनिल सिंह और कपिल देव ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।अधिवक्ता शिव शंकर गुप्ता ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने की बात कही और कहा की खेल से शारीरिक मानसिक विकास होता है। इस दौरान अधिकारियों ने परिसर में पौध रोपण किया। मौके पर नम्रता,राशि, रवि कुमार देव मति,हेमंत, ब्रह्मदेव,ललित देवड़ा, सचिन,संजीव,प्रीति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
editor@sonprabhat.live